Site icon Khabribox

अल्मोड़ा में फॉरेस्ट फायर मॉडल क्रू स्टेशन का हुआ शुभारंभ….उत्तराखंड टॉप टेन (6 अप्रैल)

Ten

◆ गर्मी का सीजन आते ही जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग तैयार हो गया है। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में कुमाऊं रेंज की मुख्य वन संरक्षक डॉ तेजस्विनी अरविंद पाटिल ने फॉरेस्ट फायर मॉडल क्रू स्टेशन का शुभारंभ किया।

◆ सीएमआईई के आकंड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले दो माह में बेरोजगारी दर में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है।

◆ विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। घाटी के रास्ते पर बामणधौड़ और द्वारीपुल के पास भारी तादात में हिमखंड टूटे हुए हैं। यहां हिमखंडों को काटकर रास्ता बनाया जाएगा।

◆ सेलाकुई स्थित सोमवार बारह बजे दोपहर में अचानक शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी आग अब तक भी नहीं बुझ पाई। दमकल विभाग की टीम लगातार पांच वाहनों से आग बुझाने में लगी है।

◆ राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से एक नर हाथी का शव बरामद किया गया है। मौके पर उपजे हालात के मुताबिक हाथी की मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई है।

◆ प्रदेश सरकार और जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) बागवानी के विकास के लिए साथ आये हैं। इसके लिए 526 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है जिससे लघु और सीमांत किसानों को फायदा होगा। इस योजना से प्रदेश के चार जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ के किसानों को जोड़ा गया है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जीएमएस रोड से घंटाघर तक भाजपा की शोभा यात्रा में भी प्रतिभाग किया।

◆ हाई कोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा आदेश को हुए 1403 दिन हो गए। सरकार अब मोडिफिकेशन एप्लिकेशन पेश कर रही है। अब इसका कोई आधार नहीं रह गया है, सरकार की ओर से देर से दाखिल करने का कोई ठोस कारण नहीं दिया गया।

◆ चंपावत जिले के मां पूर्णागिरि, शीतला देवी, वरदायिनी, रिषेश्वर, बालेश्वर पंचेश्वर, मनेश्वर, बाराही मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली।

◆ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि राज्य में सैन्य धाम 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अधिकृत की गई जमीन का मुआवजा किसानों को जल्द देने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version