Site icon Khabribox

7 फरवरी को हरिद्वार, 8 को नैनीताल में ,वर्चुअल रैली सम्बोधित करेंगें प्रधानमंत्री मोदी…. उत्तराखंड टॉप टेन(6 फरवरी)

Ten

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को धारचूला में चुनावी सभा में कहा कि आपदा प्रभावित सभी परिवारों का सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बचपन में कई बार धारचूला आए हैं। और इस क्षेत्र से उनका विशेष लगाव हैं।

◆शराब पीकर वाहन चलाने वाला गिरफ्तार पिथौरागढ़ पुलिस ने फोन पर अभद्र मैसेज गाली गलौच करने वाले को हिमांचल प्रदेश से किया गिरफ्तार।

◆ उत्तराखंड सरकार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश के सभी जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

◆सोमेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामलीला मैदान सोमेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार बढ़ाकर गरीब परिवारों का बजट खराब कर दिया है।

◆ उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को , कोरोना के कुल 585
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 9 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।

◆लोहाघाट: भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फत्र्याल के चुनाव प्रचार में पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा।

◆ सात फरवरी को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र व आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे।

◆ नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने अपनी चुनावी सभाओं के दौरान दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कहा कि कांग्रेस सरकार के बनने पर प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाये जाएंगे।

◆ औली में नेशनल विंटर स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से होने जा रहा है। इसे लेकर आयोजन समिति ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

◆ उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रातः 10:00 बजे औली में ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी।

◆ दिनेशपुर: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान के लिए जिले में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री व सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले का आरोप है। फिल्म अभिनेत्री व सांसद लॉकेट चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा अपने समर्थकों सहित मौके पर धरने पर बैठ गए हैं।

Exit mobile version