Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 अप्रैल, गुरुवार , चैत्र शुक्ल , पक्ष , षष्ठी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित ऋषिकुल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों से मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य कीट भी प्रदान की।

◆ मुख्य सचिव ने हेमकुण्ड साहिब और घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने गोविन्द घाट से पुलना सड़क और पैदल मार्ग पर चल रहे कार्याे का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने गोविन्दघाट गुरूद्वारा में पीडब्लूडी, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

◆ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि तक ओबीसी सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिला सहकारी बैंकों में चपरासियों की भर्ती की जांच मामले में सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। आवश्यकता होगी तो एसआईटी से भी जांच करा ली जाएगी।

◆ उत्तराखंड के नगरों में जल्द ही 232 नई पार्किंग बनाई जाएंगी। 27 स्थानों पर काम शुरू करने की अनुमति भी मिल गई है।

◆ देहरादून में आज कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शहर में पदयात्रा निकाली। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

◆ उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के इंजीनियरों की विभागीय परीक्षा एक मई को होगी। एक ही दिन में भाग-एक और भाग-दो की परीक्षा होगी।

◆ मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड में नए पार्किंग स्थल विकसित करने के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए।

◆ टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्राम बेल परोगी में कल देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। जबकि 2 घायलों का उपचार देहरादून में चल रहा है।

◆ यमनोत्री धाम की कपाट 3 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। आज चैत्र नवरात्र के पावन पर्व तीर्थ पुरोहितों ने कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की। इसके साथ ही मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा को लेकर प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्थ करनी शुरू कर दी हैं।

Exit mobile version