Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 जून, सोमवार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रदेशभर में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रिक्त पड़ी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए।

◆ प्रदेश में चारधाम और हेमकुंट साहिब यात्रा अपने चरम पर है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है।

◆ राज्य विधानसभा का द्वितीय सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच आज भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में सत्र के दौरान फ्लोर मैनेजमेंट और विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ जवाब देने की रणनीति बनाई गई।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में विश्व प्रतिष्ठित शोध संस्थान है जो खगोल विज्ञान, सौर भौतिकी, खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान शोध के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रहा है। आज नैनीताल में राज्यपाल ने टेलीस्कोप से चंद्रमा के अवलोकन के दौरान ये बात कही।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में “माधव सेवा विश्राम सदन“ का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने माधव सेवा विश्राम सदन के लिए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई।

◆ नीम करौली आश्रम के स्थापना दिवस 15 जून को भक्तों का मेला लगेगा। पहली बार गैस के भट्ठों पर मालपुआ बनाया जाएगा।

◆ रुद्रपुर में आर्किटेक्ट की साढ़े चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांग ली। पुलिस और एसओजी की छह टीमों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला।

◆उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिस भर्ती में पूर्व की भांति जिला वार कोटा निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगें।

◆ जोशीमठ तहसील प्रशासन ने इस बार 209 भेड़ पालकों को चीन सीमा क्षेत्र में भेड़-बकरियों के चरान की अनुमति दी है। ये जोशीमठ तहसील प्रशासन ने इस बार 209 भेड़ पालकों को चीन सीमा क्षेत्र में भेड़-बकरियों के चरान की अनुमति दी है।

Exit mobile version