Site icon Khabribox

सेवा ही संगठन-2 के तहत स्याल्दे मंडल के देघाट वैक्सीनेशन सेंटर में जिला मंत्री के सौजन्य से मास्क सैनिटाइजर समेत अन्य सामग्री का किया गया वितरण

सेवा ही संगठन-2 के तहत आज भाजयुमों जिला मंत्री व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व सैनिक जसवंत सिंह रावत द्वारा स्याल्दे मंडल के देघाट वैक्सीनेशन सेंटर में सल्ट विधायक महेश जीना के सुपुत्र करन जीना और जिला मंत्री जसवंत सिंह रावत के सौजन्य से जूस पानी पेरासिटामोल मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया ।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर  भारतीय जनता युवा मोर्चा स्याल्दे के दिनेश रावत और सुरेंद्र नेगी, विजय मनराल, जगत बिष्ट, गुड्डू, सूरज मेहरा, रविंद्र तिवारी, युवा महिला शक्ति पपनोई और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Exit mobile version