Site icon Khabribox

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो होगी एक और सर्जिकल स्ट्राइक

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटना के बाद अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को इसी तरह बढ़ावा दिया या फिर नागरिकों की हत्या को प्रायोजित किया, तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ सकता है।

नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में बोली यह बात

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में गोवा आए जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर अपना गुस्सा जताया उन्होंने कहा अगर पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं। हमने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही होगा। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया। इस मौके पर शाह ने गोवा के पूर्व सीएम स्व0 मनोहर पर्रिकर को लेकर कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा। एक उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया। अमित शाह ने विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में इसका पहला कॉलेज शुरू होने और एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम शुरू होने पर भी खुशी जताई।

Exit mobile version