Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 7 और 8 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले दूसरे श्री अन्न महोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल

देहरादून: उत्तराखंड से संबंधित खबर सामने आई है। हल्द्वानी में 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले श्री अन्न महोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस महोत्सव को लेकर राज्य के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 20 सितंबर को हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री गणेश जोशी ने आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले श्री अन्न महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कृषि मंत्री ने 7-8 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले उत्तराखंड श्री अन्न (मिलेट्स) महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गृहमंत्री अमित शाह तथा सीएम धामी की उपस्थिति में होगा आयोजन

कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि श्री अन्न महोत्सव के पहले दिन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मिलेट्स के प्रोत्साहन और विपणन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उत्तराखण्ड के प्रमुख समूहों द्वारा तैयार मिलेट उत्पाद रहेगें मुख्य आकर्षण का केंद्र

कृषि मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उत्तराखण्ड के मोटे अनाज (मिलेट) से सम्बन्धित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसमें उत्तराखण्ड के प्रमुख समूहों की ओर से तैयार मिलेट उत्पाद व अन्य उत्पादों का प्रदर्शन तथा विभिन्न स्टार्टअप के द्वारा उत्पादों का प्रर्दशन किया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख होटलों द्वारा फूड फेस्टिवल एंव प्रदेश के प्रमुख लोक- कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकिया भी कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगी,महोत्सव में मिलेट से संबंधित स्टॉल भी लगाये जाएंगे। महोत्सव में बड़ी संख्या में कृषक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव में तकनीकी सत्र इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च द्वारा प्रस्तुतिकरण एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । कृषि मंत्री ने कहा इस महोत्सव में उत्तराखंड में मिलेट्स की संभावनाओं पर मंथन और विचार विमर्श किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट किसानों भी सम्मानित भी किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य मोटे अनाज की फसलों से स्वास्थ्य लाभ को लेकर प्रचार प्रसार करना है।

उपस्थित रहें

इस मौके पर सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, डीजी कृषि रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक कैसी पाठक, जैविक बोर्ड के एमडी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version