अल्मोड़ा में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा होने जा रही है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस संबंध में पिछले दिनों एक बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ परीक्षा के आयोजन पर चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए।
अल्मोड़ा में पांच परीक्षा सेंटर बनाए गए
10 अक्टूबर को होने वाली UPSC की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा प्रशासन ने परीक्षा के लिए पांच परीक्षा सेंटर बनाए हैं। सोबन सिंह जीना परिसर अपर कैंपस, सोबन सिंह जीना परिसर मिडिल कैंपस, अल्मोड़ा इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा के केंद्र हैं। परीक्षा दो पालियों, सुबह 9ः30 – 11ः30 बजे और दोपहर 2ः30 – 4ः30 बजे तक होगी।