Site icon Khabribox

अमेंरीकी सेना ने काबुल हवाई अड्डे पर घातक बम हमले के जवाब में आईएसआईएस-खुरासान गुट पर शुरू किया ड्रोन हमला

अमरीकी सेना ने काबुल हवाई अड्डे पर घातक बम हमले के जवाब में आईएसआईएस-खुरासान गुट पर ड्रोन हमला शुरू किया है। पेंटागन ने घोषणा की है कि अमरीकी सेना का ड्रोन हमला काबुल विस्‍फोट के साजिश करने वाले आईएसआईएस-खुरासान गुट को निशाना बनाकर किया गया। बृहस्पतिवार के बम विस्‍फोट की घटना के बाद आतंकवादी गुट पर यह पहला हमला है। पेंटागन द्वार हमले की घोषणा से पहले विदेश विभाग ने नई चेतावनी जारी की थी और काबुल हवाई अड्डे के चार दरवाजों से तुरंत हटने को कहा था।

आतंकवादियों को अपने कृत्‍यों के परिणाम भुगतने होंगे

इससे पहले पेंटागन ने अमरीकी सेनाओं और अमरीका से भाग रहे नागरिकों पर आईएसआईएस-खुरासान गुट के आतंकवादी हमले की चेतावनी दी थी।
राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने आईएसआईएस-खुरासान गुट के खिलाफ बदले की कार्रवाई का वायदा किया है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका आतंकवादियों को मार गिरायेगा और उन्‍हें अपने कृत्‍यों के परिणाम भुगतने होंगे।

Exit mobile version