Site icon Khabribox

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, जानें किन सेक्टर्स को लगेगा झटका

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

लिब्रेशन डे का दिया नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रपति ने ऐलान व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है। जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। जिसके बाद इसके तहत भारत पर 26% शुल्क लागू किया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि यह कदम अमेरिका की अर्थव्यवस्था को “फिर से मजबूत” करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि अमेरिकी व्यापारियों और श्रमिकों को फायदा हो सके।

इतने प्रतिशत लगाया टैरिफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा। अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी शुल्क लगाने से कृषि, फार्मा, रसायन, औषधि, चिकित्सकीय उपकरण, इलेक्ट्रिकल और मशीनरी सहित कई प्रमुख क्षेत्र सामान प्रभावित हो सकते हैं।

Exit mobile version