April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंपी राष्ट्रपति की पावर, जाने वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरूवार 19 नवंबर को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कुछ समय के लिए राष्ट्रपति की पावर सौंप दी है।

सौंपी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी-

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसा इसलिए किया क़्योकी उनकी कॉलोनोस्कोपी होनी है, जो उनके हर साल होने वाले चेकअप का हिस्सा है। जिसमें उन्हें बेहोश किया जाएगा। इस वजह से राष्ट्रपति ने कमला हैरिस को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसके बाद राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी में उपराष्ट्रपति के पास सभी पावर होंगी। जो बाइडेन के इलाज के दौरान अगर कोई जरूरत पड़ती है तो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका राष्ट्रपति की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति की हैसियत से फैसले ले सकती हैं।