Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 13 आदर्श संस्कृत ग्राम घोषित, यहां देखें लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब 13 आदर्श संस्कृत ग्राम होंगे।

13 आदर्श संस्कृत ग्राम घोषित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें घोषित आदर्श संस्कृत ग्रामों में हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक का नूरपुर पंजनहेडी गांव शामिल है। वहीं देहरादून के डोईवाला ब्लॉक में भोगपुर, उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में कोटगांव, चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक का डिम्मर गांव, पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक का गोदा गांव, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक का बैजी गांव शामिल हैं। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक में मुखेम, नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक का पांडे गांव, अल्मोड़ा में ताड़ीखेत ब्लॉक जैंती, चंपावत का खर्ककार्की, पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लॉक का उर्ग गांव, बागेश्वर का शेरी गांव और ऊधमसिंह नगर के खटीमा ब्लॉक का नगला तराई गांव को आदर्श संस्कृत ग्राम शामिल हैं। इसमें प्रत्येक जिले में घोषित इन संस्कृत गांवों में सभी कामकाज और बोलचाल देववाणी संस्कृत में होंगे। इसके लिये संस्कृत प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी होगी।

Exit mobile version