Site icon Khabribox

उत्तराखंड: होटल में जुआ खेलते पकड़े गये 15 जुआरी, 5 लाख की नकदी बरामद

होटल में जुआ खेल रहे 15 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 5 लाख 1 हजार 500 की नकदी तथा दो ताश की गड्डियां भी बरामद हुई है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर इनको न्यायालय के समक्ष भेज दिया।

मौके पर पुलिस ने 15 आरोपियों को पकड़ा

रविवार को कोतवाली में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोराहा स्थित महाराज होटल बाजपुर में बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है जिस पर एसएसआई विक्रम धामी के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हॉल में चल रहे इस जुए के खेल को पकड़ा। सीओ ने बताया कि मौके पर पुलिस ने 15 आरोपियों को पकड़ा तथा इनके पास से 5 लाख 1 हजार 500 की नकदी भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस इन सभी आरोपियों को पकड़ कोतवाली ले आई जहां पूछताछ में इन्होंने अपना नाम रोहित आर्य पुत्र आन्नद राम निवासी सी.एम.टी. कालोनी डहेरिया थाना मुखानी हल्द्वानी, सोहन लाल पुत्र सेवा राम निवासी मझरा प्रभु बाजपुर, शुभम पुत्र राजेन्द्र कुमार सिंह कॉलोनी रुद्रपुर, वीरेन्द्र सिंह बोरा पुत्र शेर सिंह बोरा निवासी गोविन्दपुर गडवाल कमलुवागांजा मुखानी, आसिफ पुत्र इब्नेहसन निवासी मुण्डिया पिस्तौर बाजपुर, दिलशाद पुत्र विलाल हुसैन निवासी चकरपुर बाजपुर,  निखिल पुत्र संजय निवासी धानमिल हल्द्ानी, जाकिर पुत्र छिन्नू खाँ निवासी मौ0 रसूलपुर थाना स्वार यूपी, आलोक पुत्र दीप चन्द्र निवासी सी.एम.टी.कालोनी डहेरिया मुखानी, बाबू पुत्र छुन्नी निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर, माजिद पुत्र हामिद हुसैन  निवासी मौ0 नेतानगर सुल्तानपुर पट्टी, मौ0उस्मान उर्फ अर्सी पुत्र हाजी इस्तयाक हुसैन निवासी स्वार यूपी, जलीश पुत्र शाहिद निवासी मौ0 चकस्वार स्वार यूपी, यूसुफ पुत्र रियासत अली निवासी मुँण्डियाकला बाजपुर तथा जितेन्द्र कुमार पुत्र पूरन कुमार निवासी मुखानी चौराहा हल्द्वानी बताया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर इनको न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

पुलिस टीम

   पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, एसआई प्रकाश बिष्ट, एसआई देवेंद्र मनराल, एसआई प्रकाश चंद, कांस्टेबल अनुपम सिंह, भूपाल राम, कृष्णा नेगी, हरीश नेगी, सुरेश चंद्र, बीना रावत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version