उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में 21 प्रस्तावों पर वार्ता हुई । जिनमे से 20 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है । हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय महाराजा अग्रसेन हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय किया गया है ।
कैबिनेट में इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी
* हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय महाराजा अग्रसेन हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय कर दिया गया है ।
* विश्वविद्यालय में मौजूद अस्थाई अध्यापकों में सभी को 35000 देने का फैसला हुआ।
* बंगाली समुदाय के लोगों को जाति प्रमाणपत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द का प्रयोग किया जाता था इसलिए पूर्वी पाकिस्तानी शब्द का प्रयोग हटाया गया।
* डेयरी विकास अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया।
* बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान आइएनए डिजाइन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया गया।
* करीब 5300 करोड का अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा, कैबिनेट ने दी मंजूरी
* उत्तराखंड सरकारी नगर निकायों में मलिन बस्तियों के अतिक्रमण हटाने के लिए 3 साल तक नहीं लिया गया निर्णय। 3 साल और बढ़ाया गया 2024 तक।
* नर्सिंग कालेज बाजपुर में 70 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है।
* सिंचाई विभाग में मेट को समूह गौ सेवा नियमावली में शामिल किया गया।
* उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में समीक्षा अधिकारी वैयक्तिक सहायक मिलन सेवा नियमावली को स्वीकृति।
* जोशीमठ में बनने वाले 2.70 एमएलडी एसटीपी प्लांट के निर्माण के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी।
* 2021-22 में शराब की दुकानों 25 दुकानें नहीं बिकी थी, उसका अधिभार 50 फीसद किया गया ताकि इन दुकानों को बेचा जा सके।
* कोविड-19 के कारण परिवहन निगम की माली हालत को देखते हुए 16 करोड़ 17 लाख की रोडवेज को मिली मंजूरी
* कमर्शियल डिपार्टमेंट बोर्ड अब हल्द्वानी में भी स्थापित किया जाएगा , जिसके लिए 9 पदों का सृजन भी किया गया।
* एसएसी और एसटी विधवा पेंशन वालों की बेटियों के लिए आय सीमा 15 से बढ़ाकर 48 हजार की जाएगी ।