Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां उड़नदस्ता टीमों द्वारा जब्त की गई ₹1,68,000/- की नगदी सहित 22 किलो चांदी

विधानसभा चुनाव  2022 को लेकर प्रदेश में लागू आदर्श आचारसंहिता के नियमों का जनपदीय पुलिस तथा उड़नदस्ता टीमों द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।

कार में नगद ₹ 1,68,000/- की नगदी सहित 22 किलो चांदी बरामद

           श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन के तहत की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 16.01.2022 को थाना लंबगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौधार बैंड में चैकिंग के दौरान टाटा जेस्ट कार सं0 UK17N-4603 को रोक कर चैक किया गया तो कार में नगद ₹ 1,68,000/- की नगदी सहित 22 किलो चांदी के आभूषण पाए गए जिस पर थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में तैनात उड़नदस्ता टीमों को इस संबंध में सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।

व्यक्ति  नगदी तथा चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके तथा न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए

तत्पश्चात उड़नदस्ता टीमों तथा पुलिस टीम द्वारा कार में सवार व्यक्तियों क्रमशः-  देव कुमार पुत्र श्री धर्मपाल गुप्ता निवासी शांति चौक गंगानगर ऋषिकेश, जनपद देहरादून व दीपक बंसल पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला पटेलनगर थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से बरामदा नगदी व चांदी के संबंध में पूछताछ करते हुए उक्त नगदी व चांदी को परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज, बिल, वाउचर आदि मांगा गया परंतु दोनों व्यक्ति उक्त नगदी तथा चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके तथा न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए। दोनों व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति, वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में नगदी व चांदी परिवहन करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आने पर पुलिस व उड़नदस्ता टीमों द्वारा नगदी व चांदी आभूषणों को जब्त करते हुए उनकी वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर आयकर विभाग सहित पुलिस/प्रशासन के उच्चाधिकारियों व रिटर्निंग ऑफिसर उप-जिलाधिकारी प्रतापनगर को सूचित किया गया तथा R.O के निर्देश पर जब्त नगदी व चांदी को जिला कोषागार,  नई टिहरी में दाखिल कराया गया।

पुलिस टीम

1:-उ0नि0 अनिल भट्ट
2:-कां0 सतवीर
3:-कां0 नीरज

उड़नदस्ता टीमें

1:-श्री दीपक कुमार (मजिस्ट्रेट, एफएसटी सं0 03)
2:-श्री आनंद किशोर (मजिस्ट्रेट, एफएसटी सं0 02)
3:-धनपाल सिंह
4:-हे0कां0(प्रो0) राकेश कुमार राणा
5:-कां0 इमामुद्दीन
6:-होमगार्ड मुरारी।

Exit mobile version