उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में बीते 5-9 नवम्बर तक 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई।
जीते पदक
जिसमें उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, एक कांस्य पदक जीते है। इसमें 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रमोद सिंह पाटनी ने 1500 मीटर रेस, 5000 मीटर रेस और 10 किमी रोड रेस में स्वर्ण पदक जीता है। प्रमोद सिंह पाटनी एलआईसी अल्मोड़ा में कार्यरत है। वहीं देहरादून की उर्मिला राणा ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पैदल चाल में कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 22 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 22 देशों के 3500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।