Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कुटीर घाट पर स्नान के लिए आईं 3 महिलाएं गंगा में बही, रेस्क्यू अभियान शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ देहरादून जिले के हरिपुरकलां (रायवाला) में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए आए 3 लोग गंगा में बह गए। जिसमें एक युवती और दो महिलाएं शामिल थी।

3 लोग गंगा में बहे-

जानकारी के अनुसार तीनों हरियाणा से स्वजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी। जिसमें इनकी पहचान कुसुम (36 वर्ष) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा (34 वर्ष) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर और कुमारी नेहा (24 वर्ष) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत(हरियाणा) के रूप में हुई है।

खोजबीन शुरू-

इस घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने गंगा में बहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक तीनों में से किसी का पता नहीं चला है।

Exit mobile version