Site icon Khabribox

उत्तराखंड :31 यूके बटालियन की ओर से शिविर का आयोजन, 24 यूके बालिका वाहिनी एस एस जे कैंपस के कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

31 यूके बटालियन की तरफ से SRT कैंपस चंबा टिहरी गढ़वाल में  दिनाँक 11 जून से 22 जून तक एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड व गुजरात डायरेक्टेड के कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

शिविर का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे की संस्कृति को जानना व पहचानना है

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे की संस्कृति को जानना व पहचानना है ।  इस शिविर में अनेक प्रतियोगिताओं जैसे – वाद विवाद प्रतियोगिता , लैकचरेट , एन आई ए पी , सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया । इसमें नैनीताल ग्रुप की तरफ से  24 यूके बालिका वाहिनी के एस एस जे कैंपस के कैडेट्स द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया ।

समूह नृत्य में नैनीताल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

अंडर ऑफीसर आँचल राज सत्य प्रेमी को वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान , सार्जेण्ट संजना बिष्ट को पायलटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । समूह नृत्य में भी नैनीताल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें सार्जेण्ट दीपशिखा कपकोटी व अंडर ऑफीसर आँचल राज ने भी प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर ऑफीसर आँचल राज को नैनीताल ग्रुप CHM बनने पर  पुरुस्कृत भी किया गया ।

केडेट्स द्वारा 4 गोल्ड व 1 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया गया

केडेट्स द्वारा 4 गोल्ड व 1 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया गया।केडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने 24 यूके बालिका वाहिनी के ग्रुप कमांडर कर्नल एम के कांडपाल सर व अपनी एसोसिएट एन सी सी ऑफीसर ले. (डॉ) ममता पंत मैम को दिया । केडेट्स ने कहा कि उनकी एसोसिएट एनसीसी ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत मैम द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया जाता है और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है । इस शिविर में रुड़की कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर वेनू गोपाल द्वारा कैडेट्स को पुरुस्कृत किया गया ।

Exit mobile version