उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो रहा है। खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में तय किया गया है। इन खेलों के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आ रहे हैं।
आज से शुरू हो रहें राष्ट्रीय खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का समय 3 बजे बताया गया है। जबकि खेलों का शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास दो किमी का हवाई क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों के साथ उत्तराखंड के ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे।