उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की झोली में चार गोल्ड मेडल आ गये है। वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के क्रिकेट स्टेडियम में बीते कल बुधवार शाम मेजबान उत्तराखंड का सेमीफाइनल में मुकाबला दिल्ली से हुआ। जिसमें उत्तराखंड ने फुटबॉल के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। ट्राइब्रेकर तक यह मुकाबला चला। इस मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली को 5-4 के अंतर से हराया। इसी के साथ उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल के इतिहास में चौथी मेजबान टीम बन गई है जो फाइनल में पहुंचने में सफल रही। कल फाइनल में 7 फरवरी को उत्तराखंड का केरल के साथ मुकाबला होगा।
उत्तराखंड की झोली में चार गोल्ड मेडल
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बुधवार पदकों की संख्या चार स्वर्ण सहित 33 हो गई। बॉक्सिंग में पांच पदक पक्के हो गए हैं। कर्नाटक 28 स्वर्ण सहित 54 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।