देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। जिस पर राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर भी काफी सर्तकता भी बरती गयी है। लेकिन इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
होम-आइसोलेशन के लिए भेजे गए पुलिसकर्मी-
जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिनमें तीन चमोली जिले, दो ऋषिकेश, एक रुद्रप्रयाग और एक देवप्रयाग से सुरक्षा ड्यूटी में लगे थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभिन्न जनपदों से आए सभी पुलिसकर्मियों की थाने में आरटीपीसीआर जांच की गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों को होम-आइसोलेशन के लिए वापस भेज दिया गया है।