Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश में 789 नए अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द कला विषयों में 789 नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाने की तैयारी है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सीईओ को रिक्त पदों का ब्योरा और मेरिट लिस्ट भेज दी है। साथ ही एक अप्रैल से नियुक्तियां देने के निर्देश दिए हैं। इसमें इसके तहत हिन्दी विषय में 193, भूगोल- 90, अर्थशास्त्रत्त्-194, नागरिकशास्त्रत्त्-217 तथा इतिहास विषय में 95 अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।

इन जिलों में इतने पद खाली
रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में 101, पिथौरागढ़- 98, पौड़ी-154, अल्मोड़ा- 90, उत्तरकाशी- 22, टिहरी- 61, नैनीताल- 39, चम्पावत- 44, बागेश्वर- 55, रुद्रप्रयाग- 61, देहरादून- 19, यूएसनगर-42 और हरिद्वार में तीन अतिथि शिक्षकों के पद खाली हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में की जाएगी।

Exit mobile version