उत्तराखंड: आतंक का पर्याय बना भालू, बकरी चरा रहे ग्रामीण पर किया हमला, हिम्मत दिखा जबड़े से बची जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगातार भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। साथ ही लोगों पर उसके हमले की खबरें भी सामने आ रही है।

भालू के हमले में व्यक्ति घायल

एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के दर गांव क्षेत्र में भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जब दर गांव निवासी नरेंद्र सिंह दरियाल जंगल में बकरियां चरा रहे थे, तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। नरेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए कई मिनटों तक भालू से संघर्ष किया और भालू के जबड़े में हाथ डाल दिया। इसी दौरान उनके शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आते देख भालू जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल नरेंद्र को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनके सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इससे कुछ दिनों पहले भी भालू ने एक महिला पर हमला किया था। जिसमें महिला की मौत हो गई थी।