Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां सेना के जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, 31 जवान थे सवार, कई गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में आज बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सेना के जवान सवार थे।

कुछ जवान घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस ज्योतिर्मठ से सेना के जवानों को लेकर जा रही थी। जो हिमगिरी कंपनी की बस थी। यह बस बद्रीनाथ हाइवे पर नंदप्रयाग के पास सोना में पलट गई। इस बस में चालक सहित सेना के कुल 31 जवान सवार थे। हादसे में सेना के 6 जवान और बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कर्णप्रयाग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Exit mobile version