Site icon Khabribox

उत्तराखंड: स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ, हुई यह जांचे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर में आज 25 सितम्बर 2025, गुरुवार को स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ग्राम एथल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन

इस शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का संचालन डॉ. फरहान की देखरेख में किया गया। इस दौरान नर्सिंग अधिकारी गिरीश चंद्र, सुपरवाइजर शुभम सैनी, सीएचओ रॉबिन कुमार एवं अनुज कौशिक, एएनएम सुशीला देवी उपस्थित रहे। इसके अलावा आशा वर्कर पूजा, सुमन, निशि, हसीबा, मानसी एवं प्रोग्राम से पूनम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
वितरित की दवाईयां

चंदन डायग्नोस्टिक लैब टेक्नीशियन चांद मुहम्मद द्वारा मरीजों की निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की गई। साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जाँच,महिला स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण, आवश्यक दवाइयों का वितरण आदि किया गया।

दिया यह संदेश

प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (नर्सिंग अधिकारी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर ने कहा कि “महिला स्वास्थ्य ही परिवार की शक्ति और समाज की प्रगति का आधार है। एक स्वस्थ नारी पूरे परिवार को सशक्त बनाती है।” डॉ. फरहान ने कहा कि “नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता की आदतें और संतुलित आहार ही दीर्घकालिक स्वास्थ्य की कुंजी हैं। यदि हम आज से सावधानी बरतें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य दे सकते हैं।”

Exit mobile version