उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2024 के 157 टॉपर छात्र-छात्राएं भारत भ्रमण को रवाना हुए हैं।
सीएम ने किया रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार को छात्र छात्राएं भारत भ्रमण को रवाना हुए। जिसमें पहला दल हिमाचल, पंजाब, चंड़ीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के एतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर जा रहा है। ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशायलय परिसर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिविधान के साथ पूजापाठ के बाद हरी झंडी दिखाकर भ्रमणदल के वाहनों को रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सभी मेधावी छात्र इस भ्रमण में राज्य के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाएं। कहा कि जिन जिन राज्यों में भी वे जाएं वहां वे राज्य की ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशिष्टताओं से लोगों को प्रभावी ढंग से परिचित कराने का प्रयास भी करें।