Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 1.029 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक अधेड़ गिरफ्तार

यहां कोतवाली पुलिस व SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 1.029 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक   आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है । 

52 वर्ष  व्यक्ति से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01.029 किलोग्राम अवैध चरस बरामद

      उक्त क्रम में दिनांक 26/03/2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर  श्री जगदीश ढकरियाल के निर्देशन में पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थ की चैकिगं ड्यूटी के दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थान द्यांगण से आरे बाईपास रोड पर बरसाती नाले के पास भतरौला गांव से 200 मीटर पहले एक व्यक्ति हर सिह पुत्र श्री मंगल सिह निवासी ग्राम गासी थाना कपकोट जनपद- बागेश्वर उम्र- 52 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01.029 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई ।

अभियोग पंजीकृत

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 23/2022 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. व0उ0नि0 खुशवन्त सिह कोतवाली बागेश्वर
2. आरक्षी सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर
3. आरक्षी बसन्त पन्त SOG
4. आरक्षी रमेश सिह  SOG

Exit mobile version