Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास कार में अचानक लगी आग, तीन लोग थे सवार

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार सवार तीनों लोग सुरक्षित कार से बाहर निकल आए।

एक बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश निवासी तीन लोग हौंडा सिटी कार में सवार होकर ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास कार के पिछले हिस्से से हल्का धुआं उठने लगा। धुआं देख लोगों ने इशारे से धुआं निकलने की बात वाहन चालक को बताई। जैसे ही वाहन चालक ने साइड में कार खड़ी की, तुरंत कार में भीषण आग लग गई।गनीमत रही कि आग लगने से पहले कार सवार तीनों लोग सुरक्षित कार से बाहर आ गए नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था।

Exit mobile version