Site icon Khabribox

उत्तराखंड: विधवा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,युवक पर दर्ज हुआ केस

उत्तराखंड से जुड़ी शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी इस बीच आशु शर्मा निवासी किशनपुर बराल बागपत उत्तर प्रदेश से उसकी मुलाकात हुई दोनों के बीच बातें होने लगी और फिर कुछ समय बाद आशु ने विधवा महिला को शादी करने का झांसा दिया इसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया जब महिला ने विरोध किया तो जल्द ही उससे शादी करने का वादा किया इसके बाद एक साल तक लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा महिला ने उसे जल्द शादी करने के लिए कहा, लेकिन बाद में उसने साफ इनकार कर दिया आरोप है कि फिर से आरोपी ने जबरन उससे संबंध बनाए विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत करने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के ​खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं

Exit mobile version