उत्तराखंड: प्रसव के बाद 48 घंटे तक भर्ती रहने पर महिला को मिलेगी इतनी राशि, सभी जिलों को जारी हुए निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद 48 घंटे तक भर्ती रहने पर महिला को दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

जिलों को निर्देश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर राजेश कुमार ने जिलों को यह निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद 48 घंटे तक भर्ती महिला को दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरिद्वार में 200 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इस अस्पताल का संचालन शुरू किया जाएगा।