Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां घूमने आई वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी से एक युवक ने की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चकराता घूमने आई एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है।

अधिकारी के साथ युवक ने की बदसलूकी-

चकराता में एक युवक ने भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी से बदसलूकी की। जानकारी के अनुसार आरोप है कि क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने आईएएस अधिकारी के साथ बदसलूकी की और दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। आईएएस अधिकारी ने वापस दिल्ली लौटने के बाद जिला अधिकारी देहरादून को पूरे मामले की जानकारी दी। जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने एसडीएम चकराता को जांच के निर्देश दिए हैं। वही एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि आईएएस महिला से संबंधित एक रिपोर्ट आई है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version