Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मछली मारने गया युवक नदी के पास मृत अवस्था में मिला

काशीपुर: मछली मारने गए ढेला बस्ती निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

घर से मछली मारने निकला था युवक

जानकारी के मुताबिक इकराम (28) पुत्र अकवर निवासी पुष्पक बिहार ढेला बस्ती, मजदूरी का कार्य कर अपना परिवार चलाता था। उसकी डेढ़ साल पहले कुंडा गांव निवासी साहिबा से शादी हुई थी। शादी के बाद उसका एक दो माह का बेटा है। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे इकराम घर से मछली मारने के लिए निकला था। इस दौरान उसका शव संदिग्ध परिस्थितयों में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी स्थित ढेला नदी के पास पत्थरों पर पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।परिजनों के मुताबिक मृतक इकराम को दौरे पड़ते थे। अंदेशा है कि दौरे पड़ने के कारण ही उसकी मौत हुई होगी।

Exit mobile version