Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां 6 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

काशीपुर में कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 6 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक:

सोमवार की देर शाम मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जिससे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

पूछताछ में युवक ने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर बुढानपुर निवासी नासिर पुत्र बाबू अली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही
है।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी:

थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि डीआईजी नीलेश आनंद भरने व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह के निर्देश पर आगे भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version