Site icon Khabribox

उत्तराखंड: इतने हजार की रिश्वत लेते हुए लेखाकार पकड़ा, विजिलेंस विभाग ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सितारगंज में एक लेखाकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी कार्यालय में आरएम सिडकुल में तैनात एकाउटेंट उमेश कुमार पर नौ हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिसमें बताया कि सितारगंज के सिडकुल फेज 2 औद्योगिक पार्क में उद्योग लगाने के लिए प्लाट खरीदा था। प्लाट का आवंटन होने व पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध नहीं हो रही थी। जिस पर एकाउंटेंट नौ हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद शिकायत पर गोपनीय जांच व आरोप प्रथमदृष्टया सही पाये जाने पर ट्रेप टीम गठित की। शुक्रवार को ट्रैप टीम ने आरएम सिडकुल कार्यालय में तैनात लेखाकार उमेश कुमार निवासी चांदमारी, काठगोदाम को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुरस्कार की घोषणा

वहीं टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version