Site icon Khabribox

उत्तराखंड: तमंचे की नोक पर दरोगा से बाइक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर: सर्राफा की दुकान में लूट का प्रयास करने और दरोगा से तमंचे की नोंक पर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को नरेश वर्मा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी की घर में ही महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दुकान में उनकी पत्नी नेहा वर्मा बैठी थी। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान में दो लोग आए। एक ने बुर्का पहन रखा था, दूसरा बिना बुर्के के था। उन्होंने नेहा से कहा आपके पति नरेश वर्मा ने हमें यहां भेजा है, हमें अंगूठी देखनी है। नेहा ने सोने की अंगूठी से भरा डब्बा बाहर निकाला और उसमें से अंगूठी दिखाने लगीं। इस बीच बदमाशों ने तमंचा निकालकर सोने की अंगूठी से भरा डब्बा छीनने की कोशिश की, लेकिन नेहा की बेटी पीहू वर्मा ने शोर मचा दिया। जिससे मौके पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। भीड़ को बढ़ता देख बदमाश आनन-फानन में अपनी बाइक वहीं छोड़ पैदल भाग निकले। इस दौरान आईटीआई थाने से काशीपुर कोतवाली जा रहे एलआईयू दारोगा रमेश चंद्र शर्मा को तमंचा दिखाकर दोनों बदमाशों ने बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए।

ऐसे हुआ खुलासा

एसएसपी डीएस कुंवर ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक के नंबर, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को सौरभ राय पुत्र मंजीत सिंह निवासी आदर्श कालोनी रुद्रपुर, सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी सदरपुर मुुरादाबाद, सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बांसफोड़ान काशीपुर और अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला रजवाड़ा काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई बाइक, तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है।

Exit mobile version