Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां एक व्यक्ति से मारपीट कर इन्स्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का आरोप, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने तथा इन्स्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों ने व्यक्ति की नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर की अपलोड

गुलजारपुर ढकिया नंबर एक निवासी देवेन्द्र सिंह ने कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 18 जुलाई 2023 को उसके पिता सर्वजीत सिंह किसी काम से जगतपुर गए थे। जगतपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह, कृपाल सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह , बलविन्दर सिंह पुत्र सरजीत सिंह ने उसके पिता को शराब की भट्टी पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद उसके पिता की नग्न करके वीडियो बनाकर इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर वीडियो वायरल कर दी। जब अपने पिता की वीडियो इन्स्टाग्राम पर मिली तो वह अपने पिता को देखने जगतपुर चला गया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

आरोपियों ने उसके पिता के हाथ पैर बांधकर मारपीट भी की है। आरोपियों ने धमकी दी की यदि किसी को इस बारे में बताया तो हम तुझे जान से मार देगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 500, 504, 506 आईपीसी तथा धारा 66 (ई) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version