उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून के सुमीर ज्ञवाली को बधाई दीजिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है।
दी शुभकामनाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून स्थित एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ने देहरादून जिले की ओर से पहले जिला फिर राज्य स्तर पर दोनों जगह स्वर्ण पदक जीता और उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीता है। योगासन भारत के द्वारा कर्नाटक में पंचम राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2024 आयोजित हुई। जिसमें सीनियर-ए (28 से 35 वर्ष) पुरूष वर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। महात्मा गांधी स्टेडियम, तुमकुर, कर्नाटक में योगासन भारत राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश भर से योग के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।