Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर अगस्त में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

उत्तराखंड की राजधानी से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी। कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि दून मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने के लिए बाहर से भी छात्र आते हैं। बेहतर संसाधन और इलाज की सुविधाओं के बीच छात्रों को सीखने के बेहतर मौके मिलते हैं। हालांकि, नीट में बेहतर अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलता है।

85 फीसदी सीटें राज्य और 15 फीसदी सीटें केंद्र के कोटे की होंगी

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया, कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इसमें 85 फीसदी सीटें राज्य और 15 फीसदी सीटें केंद्र के कोटे की हैं। राज्य कोटे की सीटों पर उत्तराखंड के छात्रों को दाखिला मिलेगा और केंद्र के कोटे की सीट पर बाहरी राज्यों के छात्र दाखिला पा सकते हैं।

नया सत्र भी अगस्त में ही शुरू करने की तैयारी

काउंसलिंग में शासन से एक प्रतिनिधि, डायरेक्टरेट से एक प्रतिनिधि और प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अगस्त में एमबीबीएस की काउंसलिंग शुरू होने के बाद नया सत्र भी अगस्त में ही शुरू करने की तैयारी है।

Exit mobile version