उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
दी यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी राज्य में वर्तमान में एमबीबीएस की 1325 सीटें हैं। इसी क्रम में जल्द ही रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
K NEWS: उत्तराखंड अब मेडिकल एजूकेशन हब के तौर पर उभर रहा है। मुख्यमंत्री धामी के दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल प्रबंधन के तहत प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में वर्तमान में एमबीबीएस की 1325 सीटें हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के साथ-साथ मेडिकल एजूकेशन को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।