उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में एकीकृत जांच चौकी की स्थापित की जाएगी।
व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में एकीकृत जांच चौकी की स्थापना होगी। पुलिस, आइटीबीपी, सीबाआई समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों का एकीकृत कार्यालय भी बनेगा। दरअसल केंद्र सरकार ने इसके लिए भूमि बंदरगाह प्राधिकरण को बनबसा में 34 हेक्टेयर वन भूमि देने के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब इस चौकी के निर्माण से पड़ोसी देश नेपाल के साथ व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीमा पर आवागमन को सुगम और सुरक्षा को सुदृढ करने में मदद मिलेगी।