April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां परीक्षा नहीं कराने से गुस्साएं तीन छात्र, डिग्री कॉलेज की छत पर चढे़.. कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है यहां रुद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत होनी वाली बैंकिंग की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने से भड़के तीन विद्यार्थी कॉलेज की बहुमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गए। तो कई छात्र नीचे धरने पर बैठकर कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसकी सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हडकंप मच गया और उन्होंने विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की,लेकिन गुस्साएं विद्यार्थी नहीं माने। बाद में पुलिस और कॉलेज के लिखित आश्वासन के बाद हाई प्रोफाइल ड्रामा शांत हुआ।

पंडित दीनदयाल कौशल योजना के तहत होनी थी बैंकिंग की परीक्षा

शनिवार की सुबह पंडित दीनदयान उपाध्याय कौशल योजना की बैंकिंग परीक्षा से वंचित विद्यार्थी कॉलेज परिसर पहुंचे। तो पता चला कि परीक्षा नियंत्रक पीएन तिवारी अवकाश पर है। विद्यार्थियों का पारा चढ़ गया। जिससे गुस्साएं तीन छात्र तुषार अरोड़ा,शुभम गौतम और दीपांशु रस्तोगी कॉलेज की बहुमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गए और बाकी विद्यार्थियों ने गेट पर धरना प्रशासन शुरू कर दिया।

परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थियों के साल हो रहे हैं बर्बाद

आंदोलित विद्यार्थियों का कहना था कि वर्ष 2021में वी वाक बैंकिंग एवं फाइनेंस में प्रवेश लिया था,लेकिन कोविड-19 की वजह से उनका एक साल बर्बाद हो गया। वर्ष 2022 में छह माह का समय बीत चुका है,लेकिन अभी कुमाऊं विवि और महाविद्यालय विवि ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की। साथ ही ऑनलाइन सेमेस्टर संबंधी कोई जानकारी नहीं डाली। जिसकी वजह से उनका दो साल बर्बाद होने के कगार पर है।

कॉलेज प्रशासन के फूले हाथ-पांव लिखित आश्वासन के बाद नीचे उतरे

आरोप था कि इस संबंध में कई बार परीक्षक नियंत्रक सहित विवि से गुहार लगाई। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जबकि अन्य महाविद्यालयों में परीक्षा होकर परीक्षाफल घोषित भी हो चुका है। परीक्षा की अवधि छह माह की होती है। हंगामे व विद्यार्थियों के हाईप्रोफाइल ड्रामा के चलते एक घंटे की मशक्कत के बाद कार्यवाहक प्राचार्य केके पालीवाल,प्रोफेसरों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विवि के आश्वासन पर विद्यार्थियों को लिखित आश्वासन दिया गया और निर्धारित तिथि पर परीक्षा करवाने की बात कही।

मौजूद रहे

इस मौके पर सूरज पासवान, कमल कुमार, रिया रानी, नरेंद्र कुमार, ऊषा, दीक्षा सहित आदि मौजूद थे।