Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां शराब के प्रचलन से नाराज़ महिलाओं ने शराब के खिलाफ जनांदोलन शुरू करने का बीड़ा उठाया, ज़ानें

उत्तराखंड में नशे का कारोबार बढ़ते जा रहा है । इसका सबसे  अधिक गलत प्रभाव युवाओं में पड़ रहा है । नशा मुक्ति के  लिए कई तरह के अभियान भी चलाये जा रहे हैं । ऐसे ही एक अभियान रुद्रप्रयाग में महिलाओं ने चलाया है । यहां महिलाएं गाने व रैलियों के जरिये नशा मुक्ति का संदेश दे रही हैं ।

सभी लोगों से इस अभियान में जुडने का आवाहन किया

रुद्रप्रयाग विकासखंड जखोली की महिलाएं जागरूकता रैलियों व गीतों के ज़रिए नशामुक्ति का संदेश दे रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान में जुडने का आवाहन किया है। शराब के प्रचलन से नाराज़ महिलाओं ने अब शराब के खिलाफ जनांदोलन शुरू करने का बीड़ा उठाया है।

आंदोलन में पुरुषों को भी जुड़ना चाहिए

इसकी शुरुआत तुनेटा गांव से की गई। महिलाओं का कहना है कि इस आन्दोलन में पुरुषों को भी जुड़ना चाहिये और नशे को खत्म करने में महिलाओं का सहयोग करना चाहिए।

Exit mobile version