Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी बीजेपी में हुए शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लगते जा रहा है। जिसके बाद अब एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है।

बीजेपी में शामिल हुए राजेंद्र सिंह भंडारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में बद्रीनाथ से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गये हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

कहीं यह बात

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा, “प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश आगे जा रहा है। हम उनके पदचिन्हों पर काम करेंगे। निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशियों को जीताकर लाएंगे।”

Exit mobile version