उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थानों में जो विद्यार्थी प्रवेश करने से अभी भी वंचित है। वह अभी भी आवेदन कर सकते हैं।
20 सितंबर अंतिम तिथि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं आगामी 20 सितम्बर तक उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। समर्थ पोर्टल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं अब निर्धारित तिथि तक समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक व परास्नातक कक्षआों में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को विस्तारित कर 20 सितम्बर कर दिया है।