Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश में 12 थाने, 25 चौकी और छह फायर स्टेशन के निर्माण की शासन से मिली मंजूरी, देखे लिस्ट


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ प्रदेश में लंबे समय से किराए के भवनों में संचालित हो रहे थाने चौकियों के लिए भवनों का निर्माण होगा।

12 थाने, 25 चौकी और छह फायर स्टेशन-

जिसके लिए शासन से 12 थाने, 25 चौकी और छह फायर स्टेशन के निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद वित्तीय वर्ष में इनके निर्माण पर करीब 110 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

निर्माण पर करीब 110 करोड़ रुपये खर्च-

जिसमें हरिद्वार का सिडकुल थाना, हरिद्वार का कलियर शरीफ थाना, रुद्रप्रयाग का सोनप्रयाग थाना, नैनीताल का बेताल घाट थाना, पिथौरागढ़ का गंगोलीहाट थाना, पिथौरागढ़ का जाजर देवल थाना, पिथौरागढ़ का गूंजी थाना, चमोली का गैरसैण थाना, ऊधमसिंहनगर का पुलभट्टा थाना, ऊधमसिंहनगर का ट्रांजिट कैंप थाना, बागेश्वर का कांडा थाना, टिहरी का लंबगांव थाना, यहां बनने हैं फायर स्टेशन के भवन, उत्तरकाशी, पुरोला, सल्ट, द्वाराहाट, किच्छा, चंपावत थानों के भवन शामिल हैं। वही पुलिस लाइनों का भी उच्चीकरण होगा। जिसमें पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा शामिल हैं।

Exit mobile version