Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को दबोचा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है,यहां हल्द्वानी में एसओजी तराई केंद्रीय व एसटीएफ कुमाऊँ और रेंजर पीपल पड़ाव की संयुक्त ऑपरेशन में गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है।

पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि डाम कोठी संकर फार्म पुलभट्टा के पास दीनानाथ निवासी ग्राम सरपुडा रमकोला को गुलदार की खाल के साथ गिरप्तार किया । उसका एक साथी खड़क सिंह निवासी, सरपुड़ा बग्गा 54 खटीमा मोके से हीरो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया है। वन विभाग की टीम फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

टीम में शामिल

संयुक्त टीम में रेंजर पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम, एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह, एसओजी प्रभारी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी , एस आई बीबी गुरुरानी, कांस्टेबल गोंविद सिंह,सी मल्होत्रा, जगपाल हुंदल,प्रमोद रौतेला,महेंद्र गिरी, मनमोहन सिंह, संजय सिंह, किशोर, वन दरोगा संदीप सुठा ,दिनेश साही, वाहन चालक राहुल, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Exit mobile version