Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जैसा नाम, वैसा काम, प्रतिभा ने बॉडीबिल्डिंग नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

एक बार फिर से बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रतिभा थपलियाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने सपनों को भी सच करती आईं हैं।

स्वर्ण पदक प्राप्त किया

प्रतिभा थपलियाल  ने एक बार महिला बॉडीबिल्डिंग, चैंपियनशिप के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त IBBF की ओर से बीते 4 एवं 5 मार्च को रतलाम में जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।जिसमें प्रतिभा थपलियाल ने 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं प्रतिभा

प्रतिभा थपलियाल उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं जो अपने सपने सच तो करना चाहते हैं पर घर की जिम्मेदारियों और परिवार के बीच वह घर तक ही समिति रह जाते हैं। बताते चले कि पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल का स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद  एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस वीडियो के जरिए प्रतिभा ने उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें सहयोग किया और बॉडीबिल्डिंग के लिए प्रोत्साहित किया है।बता दें कि इससे पहले भी प्रतिभा ने  राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कई वर्षों से बॉडीबिल्डिंग को करियर के तौर पर आगे बढ़ा रही प्रतिभा एक हाउस वाइफ हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। घर की जिम्मेदारियों के अलावा प्रतिभा अपने सपने को सच कर रही हैं।वह युवाओं को भी फिटनेस को लेकर जागरूक करती आईं हैं।

Exit mobile version