उत्तराखंड: बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना, उमड़ी भक्तों की भीड़

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो रहा है।

02 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने वाले हैं। केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:00 बजे खोल दिए जाएंगे। वहीं अब बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। जिस पर देर शाम डोली का विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार को पहले पैदल पड़ाव में डोली गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी। यह डोली यात्रा अनेक पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी।