उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं।
उत्तराखंड पुलिस की रील बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
वहीं चारधाम में रील और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इन नियमों नहीं मान रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान धामों के 50 मीटर के दायरे में यात्रियों द्वारा रील बनाने पर बैन लगाया गया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग रील बना रहें हैं। इस संबंध में गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि चमोली जिले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर भी 66 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कहा कि रील बनाने वालों का मोबाइल लेकर उनकी रील डिलीट की जाती है और उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है।