Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सिपाही से अभद्रता करने के आरोप में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार, विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। काशीपुर में वारंट तामील कराने के मामले में सिपाही से फोन पर अभद्रता करने और मूल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। बार अध्यक्ष को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।बताते चलें कि दो दिन पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ था।

विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

आरोप है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कुंडेश्वरी चौकी पर तैनात सिपाही हरी सिंह से फोन पर अपमानजनक भाषा में बात की। बताया गया है कि एक मामले में वारंट तामील करने के लिए सिपाही ने उन्हें कॉल की थी। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ धारा 504, 506, 186, 153 (ए) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी को किया गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि शुक्रवार सुबह बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा।

Exit mobile version